दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिए बयान पर पर पूर्वांचल के छात्रों का प्रदर्शन और पुतला दहन
-
Publish Date : Friday, 04 October 2019
- बातदेशकी ब्यूरो
- रोशन कुमार
- 31
दिल्ली :- रविवार को दिल्ली में एक सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि बिहार के लोग 500 का टिकट लेकर आते और पांच लाख का इलाच करा कर
चले जाते ,इससे पहले जब दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली में एनआरसी की बात कही थी तो केजरीवाल ने कहा था कि एनआरसी लागू होने पर सबसे पहले मनोज तिवारी को दिल्ली से बाहर होना पड़ेगा .
दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष शक्ति सिंह ने कहाँ की " पूर्वांचल का अपमान करना केजरीवाल की आदत हो गई है जब बिहार बाढ़ की त्रासदी से गुज़र रहा है तब ऐसा बयान देकर केजरीवाल ने बिहार के लोगो के जख्म पर नमक छिड़का है,दिल्ली भारत की राजधानी होने के नाते देश के एक एक नागरिक का है ,आने वाले चुनाव में पूर्वांचल के लोग केजरीवाल को अपने अपमान का करारा जवाब देंगे " .